नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या का उनके पति धनुष से तलाक हो गया है। सोमवार देर रात अचानक ऐश्वर्या और उनके पति और साउथ के जाने माने एक्टर धनुष ने अलग होने का ऐलान किया, उसके बाद इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत की दूसरी यानि बेटी सौंदर्या का भी तलाक हो चुका है। सौंदर्या और उनके बिज़नसमैन पति अश्विन का साल 2017 में तलाक हुआ था। धनुष और ऐश्वर्या द्वारा किए गए तलाक के ऐलान के बाद उनके चाहने वाले भी हैरान रह गये। दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष और रजनीकांत की फिल्म निर्माता बेटी ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को तमिल रीति रिवीजों से हुई थी। इनके दो बेटे यात्रा और लिंगा राजू हैं। इनका जन्म 2006 और 2010 में हुआ था।
धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अलग होने का ऐलान किया। सुपरस्टार धनुष ने ट्विटर पर साझा किए अपने नोट में कहा कि दोस्त के रूप में, दंपति के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ निभाया।
आगे उन्होंने लिखा, आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने दंपति के रूप में अलग होने का निर्णय लिया है। धनुष ने कहा, कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें आवश्यक निजता देने का काम करें।
धनुष और ऐश्वर्या की मुलाकात फिल्म Kadhal Kondaen के दौरान हुई थी। सिनेमा के मालिक ने ऐश्वर्या को धनुष से मिलवाया और ऐश्वर्या ने उन्हें उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी थी। इसके बाद अगले दिन एक्टर को ऐश्वर्या की तरफ से फूलों का गुलदस्ता मिला, धनुष को ऐश्वर्या की ये बात काफी पसंद आई और फिर दोनों दोस्त बन गए। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने 18 नवंबर 2004 को सात फेरे लिए थे।
धनुष बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह साल 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ में नजर आए थे, जिसमें उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। पिछले दिनों ही उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ दिखे थे। फिल्म में धनुष के काम को लोगों ने बहुत सराहा। जहां तक करियर की शुरुआत की बात है,अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी। इस साल उन्होंने फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलामाई’ की और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इस फिल्म में धनुष के काम को लोगों ने खूब पसंद किया, यही वजह रही कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के बीच जगह बना ली थी। वह अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। धनुष, ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘3’ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म का गाना ‘कोलावेरी डी’ 2011 के सबसे सुपरहिट गानों की लिस्ट में शुमार है। तलाक लेने के पीछे की असली वजह क्या है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है।