ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में शुक्रवार कि रात्रि में एक युवक को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डुयूटी में तैनात चिकित्सक अमरेश कुमार ने गंभीर हालत में युवक का इलाज किया है।चिकित्सक ने बताया कि सांप से डंसने वाले युवक कि पहचान पिपरा गांव निवासी प्रकाश भुइयां का 24 वर्षीय पुत्र राजेश भुइयां है। घटना के बारे में परिजन ने बताया कि राजेश भुइयां घर के बगल रास्ते से जा रहा था,जाने के क्रम में करैता सांप उसके पैर में डंस लिया।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गया। कुछ दिनों पूर्व चितरकोली गांव में सांप से डंसने से एक बच्चा का मौत हो गया था।गौरतलब है कि बरसात के दिनों में रजौली में सांप से डंसने के मामला अधिक आ रहे हैं।जिससे लोगों को जान माल की काफी क्षति हो रही है।
सांप काटने के बाद क्या करें-चिकित्सक
अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सह चिकित्सक दिलीप कुमार ने बताया कि सांप जिस स्थान पर डंसे हैं।उस स्थान को बीटाडिन या स्क्रब साल्यूशन से साफ करें।शरीर में विष न फैले पाए।इसलिए पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं।मरीज को तनाव न होने दें।उसका मनोबल बढ़ाएं और शांत रखने की कोशिश करें।पीड़ित को सोने से रोकें।पानी कम दें।पीड़ित को सीधा लिटाकर रखें।शांत रखने से जहर फैलने में रुकावट होती है।बंधन को इतना मजबूत न बांधे।नहीं तो मांशपेशियां मर जा
सांप डसने से इन लक्ष्ण से होती पहचान
सांप से डंसने वक्त व्यक्ति को बेहोशी आती है।डंसने वाले स्थान पर पिन चुभने के जैसे दो निशान नजर आते हैं।कुछ देर में मुंह और नाक से झाग और खून आने लगता है।सांस लेने और बोलने में भी दिक्कतें होने लगती हैं।
झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े। सांपों के दांत के नीचे विष की थैली होती है।जब सांप डंसता है तो विष लोगों के शरीर में चला जाता है।खून के माध्यम से वह पूरे शरीर में फैल जाता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।समय से इलाज न मिलने पर लोगों की जान भी चली जाती है।