संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर, समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने को बड़ी सफलता मिली है भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताये की गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी दीप शिखा सिन्हा को भेजकर सत्यापन करवाया गया तो मामला सत्य निकला। श्यामपुर में चंडी पोखर के बगल में खरही में रखा कुल 88 कार्टून 791लीटर विदेशी शराब मिला जिसे जप्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेतर करवाई की गई है।