राष्ट्र संवाद डेस्क
बरौनी ,बेगुसराय: एएलटीएफ टीम 3 बरौनी के द्वार रेलवे स्टेशन बरौनी के पीएफ नंबर 7 -8 के पूर्वी छोर ऊपर गामी पैदल पुल में लावारिस अवस्था में हॉल्ट में एक प्लास्टिक का उजला झोला और एक प्लास्टिक के बोरा में विदेशी और देशी /बिदेशी 14.705 और लगभाग 4लीटर देशी शराब बारामद किया एग्रीम करबई रेल थाना बरौनी में जा रही है।इस की जानकारी बरौनी रेलवे पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दी है।