वीरपुर , बेगूसराय: :वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरैपुरा गांव स्थित बसहा धाम में शिव रात्रि और बसन्त पंचमी के अवसर पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जिसकी जानकारी देते हुए बसहा धाम के मंदिर निर्माण कर्ता स्व भगवान चौधरी के पुत्र पवन चौधरी ने बताया कि यहां जिले के अलावे आस पड़ोस के जिले जैसे समस्तीपुर, खगड़िया आदि जगहों से हज़ारों श्रद्धालु यहां अपनी मन्नते पुरी होने के बाद बाबा बसहा से दर्शन और जलाभिषेक करने आते हैं। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां अनेक ऐसे मूर्ति और भी थे जो देख रेख़ के अभाव में चोरी हो गया। यहां हजाड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य और बसहा से अपना मन्नते मांगते हैं और पुरा होने के बाद अपना खुशी से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।
पर्यटक स्थल बना देने से हजारों युवक को मिल जाएगा रोजगार
ग्रामीणों ने बताया कि बेगुसराय जिले के वीरपुर प्रखंड मुख्यालयों से दो किलोमीटर दूर स्थित बरैपुरा गांव धार्मिक स्थल और दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है जिसे सरकार पर्यटन स्थल बना देती है कई युवकों को रोजगार का अवसर मिल जाएगा।
*धार्मिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक महत्व*
धार्मिक दृष्टिकोण से भी बरैपुरा का ऐतिहासिक महत्व रहा होगा। मंदिर के सामने स्थित दो पोखरों से सैकड़ों मूर्ति खुदाई के दौरान मिला था जो सेन एवं पालकालीन होने की प्रमाण देती है जिससे ये स्पष्ट है कि अंग्रेजों के समय में भी ये गांव धार्मिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा।
*मेला में बच्चों के मनोरंजन के साथ मीना बाजार की लगती है दूकान*
बसन्त पंचमी के अवसर पर बसहा धाम में अयोजित होने वाली मेले में खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए तरह तरह की दुकानें लगती है। बच्चों के लिए मिकु माउस का झूला, भांति भांति के रंग बिरंगे गुब्बारे के साथ महिलाओं के लिए मीना बाजार और चाइनीज नाश्ता और फास्ड फूड का दूकान लगती है जो लोगों को आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वीरपुर थाना के द्वारा पुलिस बल की भी तैनाती किया जाता है।