चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,, बेगूसराय: भगवानपुर थाना में थानाध्यक्ष के रुप में पदस्थापित संतोष कुमार शर्मा के रविवार को निलंबन हो जाने के उपरांत सोमवार को नये थानाध्यक्ष के रुप में प्रतोष कुमार ने अपना योगदान दिया है।प्रतोष कुमार इससे पूर्व गडहाड़ा थाना में पदस्थापित थे, जहां से उन्हें स्थानांतरित कर भगवानपुर थानाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। नये थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बहाल करना पहली प्राथमिकता होगी साथ ही लंबित कांडो का निष्पादन पुलिस पब्लिक के बीच अच्छा संवाद करना शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाना सरकार के शराब बंदी को सफल बनाने के लिया करवाई करना आदि शामिल हैं । कोई भी व्यक्ति थाने में बेहिचक मिल सकते हैं।उनकी समस्या को सुना जाएगा और करवाई की जाएगी । मौके पर एएस आई महेश प्रसाद , सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।