अपराधी को लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार ।
ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:1जुलाई 23 को समय करीब 11:30 बजे दिन में गढ़पूरा थाना अन्तर्गत वाहन चेंकिग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुम्हारसो गढ़पुरा स्टेशन रोड तीन बटिया गाँछी के पास से गुजर रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा निर्देशानुसार स०अ०नि० रामप्रवेश तिवारी एवं सशस्त्र बल गढ़पुरा थाना की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी विपीन कुमार उर्फ लंगड़ा पे०- सत्तो महतो, सा०-गुहा, थाना-हसनपुर, जिला समस्तीपुर को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया। वाहन चेकिंग में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। पुलिस कप्तान ने बताया कि
वर्ष 2023 में अभी तक Anti Crime Vehicle Checking अभियान में कुल 138 अवैध हथियार एवं 539 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।