तीन पेशेवर अपराधियों को 02 देशी लोडेड कट्टा एवं 04 गोली के साथ बीएन पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूस
राय :व्यवसायी की अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है इस की जानकारी देते हुए एस पी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 1 जून 023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मोनू सिंह नाम का एक व्यक्ति जो बरियारपुर थाना बलिया द्वारा अपने सह अपराधकर्मियों के साथ मिलकर लाखो ओ०पी० अन्तर्गत इनियार चौक के पास से एक व्यवसायी का अपहरण करने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में पु०अ०नि० प्रमोद कुमार ओ०पी० अध्यक्ष लाखो,पु०अ0नि० सुधांसु भूषण लाखो ओ०पी०, सशस्त्र बल लाखो ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी मोनू सिंह पे0 विनोद सिंह सा0 बरियारपुर थाना-बलिया को गिरफ्तार किया एल गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मोनु सिंह ने बताया कि सोनापुर भारठ थाना नयागाँव के व्यवसायी का अपहरण अपने सह अपराधकर्मी शिवम कुमार पे0 राजीव सिंह उर्फ सुखो सिंह एवं पियुष कुमार उर्फ चुन्नी पे० नवल किशोर सिंह दोनो सा० इनियार थाना- लाखो ओ०पी० के साथ करने वाला था।
गिरफ्तार अभियुक्त मोनु सिंह के निशानदेही पर गाँधी साह मुखिया के डेरा के पास बगीचा में छापेमारी की गई जहाँ अपराधकर्मी शिवम कुमार एवं पियुष कुमार उर्फ चुन्नी को दो लोडेड देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार एवं पियुष कुमार के द्वारा पुछताछ में बताया गया कि मोनू सिंह इनका नेता है और इन्ही के इशारे पर व्यवसायी का अपहरण करने वाले थे।