भगवानपुर,बेगूसराय : तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सहित पुलिस बल ने मल्हीपुर निवासी विजय कुमार पासवान जनवितरण प्रणाली के विक्रेता (डीलर) को मारपीट कर जख्मी करने जान से मार देने की नियत से चाकू से प्रहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर भेज दिया इस संबंध में तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि विजय पासवान पर थाना कांड संख्या 339/23दर्ज था ।इस घटना में कुल चार अभियुक्त है एक अभियुक्त के गिरफ्तार किए जाने के बाद शेष तीन आरोपी का पुलिस तलाश कर रही है।विदित हो कि विजय पासवान सहित चार पर गांव के ही वीणा देवी। पति कांग्रेस पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।