चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
रफीगंज, औरंगाबाद: गणित विषय के शिक्षकों की प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) की बैठक मंगलवार को रफीगंज के बीआरसी भवन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुई। मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रसाद ने प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के उद्देश्य, प्रतिभागी, कार्यक्षेत्र, और इसके भविष्य की योजना पर चर्चा की। मास्टर ट्रेनर गौरव कुमार ने कार्यक्रम के सफलता पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के समग्र विकास को लक्षित करने के लिए अनेक पहलुओं को समाहित किया गया है। इसकी प्राप्ति के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि गणित शिक्षक अपने विद्यालय में जो बेहतरीन कार्यप्रणाली का आयोजन कर रहे हैं, वह आपस में साझा करें। कक्षा 1 के बच्चों की प्रोफाइलिंग करके उनके लर्निंग आउटकम को कैसे बढ़ा सकते हैं, और एक दूसरे को प्रेरित कर सकते हैं। इसी बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर शुभम वाघ, गांधी फैलो- कुशल मोंडल समेत रफीगंज प्रखंड के डेमो विद्यालय के गणित शिक्षक भी उपस्थित थे।