बरामद पिट्ठू बैग से पंचानवे पीस टेट्रा पैक-17,100 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया बरामद
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगुसराय :बरौनी रेल प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद शराब व्यापारी शराब का व्यापार रेल से करना नहीं छोड़ा है। बताया जाता है कि पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के चर्चित जंक्शन बरौनी मे अपने आलाकमान के आदेश अनुसार रेल राजकीय थाना पुलिस द्वारा गठित ए एल टी एफ-3 के द्वारा दूरगामी ट्रेनों में महीनों से शराब और व्यापारियों को लेकर सघन जांच अभियान चला रखी है। जिसमें प्रशासन को लावारिस हालत में शराब तो बरामद हो जाती है लेकिन उसके चालाक व्यापारी पुलिस के हाथों से बचकर निकल जाता है। शनिवार 1 जुलाई को भी रेलवे पुलिस द्वारा -15204 बरौनी एक्सप्रेस के बोगी नंबर B4 में शौचालय के पास से लावारिस हालत में रखे हुए दो पिट्ठू बैग बरामद किया। जिसमें जांचो उपरांत उक्त बैग से पंचानवे पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब-17,100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब को पुलिस ने रेल थाना में जमा कर कांड संख्या अंकित कर अज्ञात शराब व्यापारियों के विरुद्ध अनुसंधान शुरू कर दी है।