सुदीश प्रसाद श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़, गोपालगज : मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक मांझागढ़ थाना के प्रांगण में की गई बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को डी एस पी प्रांजल ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से अब सब कुछ बदल गया है ।सर्व प्रथम मोहर्रम अखड़ा समिति को लाइसेंस लेना होगा लाइसेंस हेतु आवेदन थाना में देना होगा आवेदन प्राप्त होते ही अखड़ा समिति के सुरक्षा हेतु एक पुलिस ऑफिसर को थाना प्रभारी पदस्थापित करेंगे जो अखड़ा निकलने वाले रुट की जांच करेंगे जांच रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी और एक वाटसफ़ ग्रुप बनेगा जिसमे अखड़ा समिति और पुलिस ऑफिसर जुड़े रहेंगे किसी भी प्रकार की समस्या उतपन्न होने पर वाटसफ़ ग्रुप में मैसेज करेंगे जिसपर आवश्यक करवाई की जाएगी । वही जदयू नेता प्रमोद पटेल ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि तथा पत्रकार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मांझागढ़ का आज तक इतिहास रहा है कि कोई भी त्योहार हो हिन्दू मुस्लिम मिलकर शांति पूर्ण मनाते आये है और मनाएंगे इस मौके पर मुखिया हृदया सिंह , अब्दुल कुदुस पूर्व मुखिया राधारमण मिश्र पंचायत समिति सदस्य राज कुमार उपेंद्र प्रसाद राजद नेता श्याम बहादुर यादव ,सुमन यादव ,भाजपा नेता सन्तोष थाना प्रभारी दिनेश यादव , राजस्व पदाधिकारी अर्चिता भारती, एस आई रविकांत दुबे , सुमदेव कुमार ,श्यामनरायन कुमार ,मुकेश कुमार सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे ।