बेगुसराय : बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में कॉन्क्लेव (CME) का आयोजन बेगूसराय में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश द्वारा की गयी। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स के साथ साथ बेगूसराय के विभिन्न अस्पतालों से बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ साकेत कुमार (जी आई सर्जन), डॉ रवि शंकर (कैंसर रोग विभाग), डॉ वैभव शंकर (श्वसन एवं छाती रोग) द्वारा नवीनतम चिकित्सा तकनीकों पर अपने विचार रखे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्स्कों को एकत्रित करके, नवीनतम मानव चिकित्सा पद्यति के विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श करने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के नागरिको को सुगमता से सेहत से जुडी उचित व्यवस्था मुहैया कराना है।
पहले के समय में नागरिक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के लिए बिहार के बहार जाना ही एक मात्र विकल्प समझते थे लेकिन हमने वही व्यवस्था कम दरों के साथ बिहार में उपलब्ध कराई। जिसके परिणामस्वरूप मरीज को अपने राज्य में ही कम समय में अच्छा ईलाज एवं उच्चस्तरीय व्यवस्था के साथ उपलब्ध हो जाती है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव है ।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के अद्वितीय प्रयास की सराहना की। बिग अपोलो के निदेशक पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश ने बताया “भविष्य में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे जिसके फलस्वरूप हम बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र को नया आयाम प्रदान करेंगे।