एक युवक की तत्परता से कई बकरी की बच्ची जान।
मामल भगवानपुर बाजार की है ।
भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे दीवाल से सटे बिजली के अर्थिंग के संपर्क में आ जाने से एक बकरी की मौत होगाई और तीन बकरी बेहोश हो गई।जिसकी जान स्थानीय लोगों के प्रयास से बचाया गया।इस संबंध में ताजपुर निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि हम उसी रास्ते से जा रहे थे कि हम ने देखा बकरी को करंट लग गई हैं और चार बकरी बेहोश गई हैं तुरंत बिजली विभाग को फोन किया बिजली कटी तो भगवानपुर मुशहरी निवासी शेखर सदा बेहोश तीन बकरी को उठाया एक बकरी को मृत पाया।इस घटना में गुलशन कुमार तत्परता नही दिखाते तो और कई बकरी की जान चली जाती बकरी को हटाने में बकरी के मालिक की भी जान जा सकती थी।घटना के कारण की जानकारी देते हुए शेखर सदा ने बताया कि बकरी चर रही थी विद्युत के अर्थिंग बाली तार पर जंगल लतरा हुआ था।बकरी लोभ में आकर आगे बढ़ी और जंगल खाने लगी और करंट के चपेट में आगई।