वीरपुर, बेगुसराय संवाददाता।वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में अभाविप के स्थापना दिवस के आखरी दिन रविवार को युवा संवाद सह पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार ,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी,विश्वविधालय प्रमुख मिलन कुमार ,विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार,विभाग संयोजक सोनू कुमार,जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार, नगर मंत्री शाश्वत प्रकाश ,नगर अध्यक्ष रमेश कुमार,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमल,आदित्य ,निशांत झा सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर विधिवत सामारोह का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र पुर्ननिर्माण के ध्येय मार्ग पर चल कर अपना स्वर्णिम 75वां वर्ष पूरे हुए। इस 75 वर्षो में राष्ट्र ,समाज व छात्र के सामने हर परेशानी का सामना एबीवीपी प्रखरता व प्रमुखता से उठाया है।
विगत 75 वर्षों में एक छोटे से संगठन से लेकर 45 लाख की सदस्यता वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनने का श्रेय विद्यार्थी परिषद को केवल उसकी विशिष्ट कार्य पद्धति के कारण ही प्राप्त हुआ है। जहां-जहां आवश्यकता होगी। विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए सदैव आगे खड़ी मिलेगी।मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी व विश्वविधालय प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समूचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत रही है। परिषद का मानना है कि हमारी नई पीढ़ी को देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। मौके पर विभाग प्रमुख व विभाग संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। ज्ञान शील एकता के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई थी। आज लाखों कार्यकर्ताओं का निर्माण करके एबीवीपी ने पूरी दुनिया में एक इतिहास रच दिया है इसलिए सभी बंधु अपने-अपने क्षेत्रों में जो जहां रहे रहते हैं । वह हमेशा छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करते रहे हैं। मौके पर उपस्थित जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशांत झा ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर जिला में 75000 स्टीकर वितरण ,75 जगह झंडोतोलन,75 जगह दीप प्रज्वलन व 7500 पौधारोपण किया गया साथ ही साथ अन्य इकाई में खेलो पुरस्कार वितरण,सेमिनार, प्रतियो गिता परीक्षा का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व पुरुस्कार वितरण किया गया जिसमे सुंदरम कुमार को 100 मीटर रेस में प्रथम ,पिंटू कुमार को द्रितीय,श्याम कुमार को तृतीय पुरस्कार जबकि छात्रा में सुमन कुमारी प्रथम,रिंकी दितीय
जेके सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया था जिसको मोमेंटो और शील्ड देकर सम्मानित किया। इनके साथ ही सैकड़ों छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।