ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर बेगूसराय : भगवानपुर lथाना क्षेत्र अंतर्गत।मखबा निवासी ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के पुत्र अजीत कुमार के ऊपर एक नाबालिक लड़की ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है। शनिवार को फरार आरोपी के घर भगवानपुर थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार व पीएसआई शोभा कुमारी ने इश्तेहार चिपकाया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार लेने के बाद थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार व।पीएसआई शोभा कुमारी अपने पुलिस बल के साथ मखबा गांव पहुंच कर ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के घर ढ़ोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसके परिजन तथा आसपास के लोगों को उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 231/23 में मखबा निवासी ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के पुत्र अजीत कुमार के विरुद्ध एक नाबालिक लड़की ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था जो फरार चल रहा है. जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार तामिला कराया गया है।