राष्ट्र संवाद डेस्क
बेगूसराय: कहते हैं जहां सफाई और स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां एक ओर सड़क से दफ्तर और कॉलोनियों में स्वच्छता बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं धार्मिक स्थलों के आसपास के क्षेत्र इस अभियान की अनदेखी के शिकार हो रहे हैं।
जी डी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शहर के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में फैली प्लास्टिक की बोतलें, पन्नियां, सूखेपत्ते, सूखे फूल-मालाएं को निकाल कर पूर्ण स्वच्छता की गई। साथ ही साथ ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
वहीं एनसएस प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ. सहर अफरोज व प्रो. रजनीश कुमार के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग घातक है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना होगा कि हम उनको कैसा वातावरण देकर जा रहे हैं। इस दौरान फाखरा, अंजलि, ईशा, राजन, शांतनु, शिव कुमार, संदीप, आसिया, बसर, आदित्य, आरजू और मुस्कान आदि शामिल थे।