स्वेता कुमारी की रिपोर्ट
मोकामा ,पटना :मोकामा की नई बीडीओ कुमारी पूजा ने पदभार ग्रहण के बाद कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की , और विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया ।
इसके साथ ही उन्होंने मोकामा मुखिया संघ के साथ भी बैठक की । इस बैठक में लगभग सभी पंचायतों के मुखिया और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए ।प्रखंड में जारी विकास कार्यों का तथा समस्याओं का बारी बारी से हर पंचायत के मुखिया जी से जानकारी ली और बिकास कार्य में आ रही परेशानियों से भी अवगत हुईं!
बीडीओ कुमारी पूजा ने कहा की जन समस्याओं का समाधान और स्वच्छता उनकी प्राथमिकता सूची में है ,उन्होंने मुखिया संघ की बैठक के बाद प्रसन्नता व्यक्त की ।वहीं संघ के अध्यक्ष और हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने कहा की मोकामा में मातृ शक्ति ख़ुद बीडीओ बनके आई हैं और लक्ष्मी का कदम पड़ा है इसलिए अब सब बेहतर ही होगा ।अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा समेत , संघ के सचिव व रामपुर डुमरा के मुखिया विनीत कुमार , दरियापुर के मुखिया व संघ के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद , मरांची के दक्षिणी के मुखिया पति प्रद्युम्न कुमार , मरांची उत्तरी के मुखिया गौरव कुमार , मालपुर के मुखिया पति सरगुण महतो, औंटा के मुखिया पति सुबोध कुमार , बरहपुर की मुखिया दुनियाँ देवी, मोर पूर्वी के मुखिया अरविंद कुमार ने बारी बारी से बुके देकर नई बीडीओ का स्वागत किया । और इनके नेतृत्व में बेहतर बिकास कार्य होने की संभावना व्यक्त की ।