अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगूसराय:2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय सलाहकार व बिहार सरकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सलाहकार की मौजूदगी मेंतेघड़ा प्रखंड अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम गौशाला परिसर में तैयार किए गए बायोगैस प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात बरौनी तीन पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन इकाई का शुभारंभ भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार विनय तिवारी,बिहार सरकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सलाहकार आनंद कुमार, जिला समन्वयकसामान्य विश्वजीत कुमार, जिला सलाहकार आफताब आलम एवं बीडीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात मुखिया अमलेश कुमार राय की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पदाधिकारी सहित पूरे प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कुर्मी, जीविका दीदी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद थे।भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार विनय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा किराष्ट्रपिता महात्मागांधी ने स्वच्छ एवं विकसित भारत का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि बापू का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक आजादी प्राप्त करना नहीं था। बापू के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, गांव एवं समाज को स्वच्छता के प्रति सजग रहकर दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। बिहार सरकार लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के सलाहकार आनंद कुमार ने कहा कि स्वच्छता विकास की पहली सीढ़ी है। स्वछता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है । सामुदायिक भागीदारी से ही गांधी के सपनों का भारत बनाया जा सकता है। जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां फैलती है। सुखा एवं गीला कचरा को अवशिष्ट प्रसंस्करण माध्यम से अलग-अलग चेंबर में रख कर कचरा निस्तारण कर जैविक खाद तैयार किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत चिन्हित बरौनी तीन पंचायत में मानक के अनुरूप ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से
गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा उक्त योजना की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा गांव – पंचायत स्वच्छ बने जिस्से किसी प्रकार का कोई संक्रमण हमारे गांव – घरों के लोगों के बीच नहीं फैल सके। उक्त अवसर पर कचरा प्रबंधन इकाई के सामने एवं गांव के कई सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।मौके पर प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार,बरौनी 1 के मुखिया पंकज सिंह राधे – राधे, आवास सहायक गुड़िया कुमारी, कार्यपालक सहायक सुमित कुमार एवं मनोज कुमार, बार रूम स्वच्छता ग्राही राम प्रवेश ठाकुर,के अलावे सभी पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कमी एवं आशा दीदी के अलावे ग्रामीण मौजूद थे