प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा : प्रखंड के रानी एक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक एवं वार्ड संख्या तीन के ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्याओं को लेकर त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का एलान किया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले करीब छह महीने से हम लोग जलजमाव की समस्याओं को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। हम लोगों का जीवन बसर गंदे पानी में व्यतीत होता है। शौच, भोजन, बच्चों की पढ़ाई, आवाजाही, उपचार, समेत अन्य विकट परिस्थितियों का सामना करके हम लोग गंदे पानी में आवाजाही करने पर मजबूर हैं। इस समस्या की शिकायत लिखित आवेदन व ऑनलाइन के माध्यम से अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल साइट पर किए लेकिन अभी तक इस समस्या का निवारण नहीं किया गया। वही जिस भंवरा के माध्यम से पानियों का आवाजाही होता था उसे निवर्तमान पंचायत समिति सिकंदर कुमार ने रेलवे गुमटी 22b के समीप भंवरा पर दुकान बना कर एवं नारे पुर बाजार स्थित इमली पेड़ के निकट जो भंवरा था उस पर कुछ दुकानदारों के द्वारा दुकान बनाकर भंवरा को बंद कर दिया। जिसके कारण पानियों का आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। वही भंवरा बंद होने के कारण चारों तरफ जलमग्न हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा यदि हमारी समस्याओं का निपटारा नहीं किया जाएगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। मौके पर विनय मेहता, उर्मिला देवी, पूनम देवी, प्रमोद महतो, सुखो महतो, रतन कुमार, परमेश्वर महतो, अजीब लाल महतो, मंटू महतो, परमानंद महतो, नूतन देवी, रामजनी देवी, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद ।