आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक ,बेगूसराय
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता कन्हैया कुमार तथा युवा नेता जिगनेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास ने खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद किया है।
गरीब दास ने कहा कि कन्हैया कुमार तथा जिगनेश मेवानी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से ना सिर्फ बेगूसराय कांग्रेस को मजबूती मिलेगी बल्कि बिहार सहित संपूर्ण भारत देश में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
गरीब दास ने कहा कन्हैया कुमार तथा जिगनेश मेवानी एक ओजस्वी वक्ता के साथ-साथ युवाओं के लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद करते हुए कहा कि राहुल गांधी सदैव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं उन्होंने सदैव युवाओं को आगे बढ़ाया है कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं, पीड़ित,शोषित,वंचितों व महिलाओं के हक की आवाज उठाती रही है तथा आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि कन्हैया कुमार एवं जिगनेश मेवानी भी कांग्रेस पार्टी के इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगें।
खुशी व्यक्त करने वाले में मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालेश्वर महतो, भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी,बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी,मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष ,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, जयप्रकाश सिंह, रामनरेश राय,कल्याणी महतो,मुखिया सीताराम यादव,सरपंच सुरेश राय,उपमुखिया मो॰ जावेद,रामकुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया।