राष्ट्र संवाद डेस्क
चेरियाबरियारपुर / बेगूसराय : ― थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम घर के आँगन में बने पानी भरे सोख्ता में डूबने से पाँच साल के मासूम की मौत हो गई . घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव वार्ड- 7 की है. घटना कैसे हुई यह परिजनों को मालूम नहीं है , बताया जा रहा है कि बच्चें के दादाजी शाम 5 बजे बच्चे को खोज रहे थे और इसी क्रम में बच्चें का शव घर के सोख्ता में दिखाई दिया .घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
माता- पिता के रहते अनाथ था मासूम
ग्रामीणों ने बताया कि मासूम शिशु कुमार जब 6 माह का था तभी माँ खुशबू कुमारी ने ससुराल से भागकर दूसरी शादी कर ली और बच्चें के पिता रूपेश कुमार शहर में मजदूरी करते थे .
जिसके कारण मासूम की देखरेख दादाजी मोहन सिंह करते थे .
लापता मासूम मिला तो मचा कोहराम
आसपास के ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन घँटे से गाँव के गली -गली में खोज रहे थे .जब घर में दोबारा खोजना शुरू किया तो
सोख्ता में मासूम मिला .फिर ईलाज के लिए चेरिया बरियारपुर पीएचसी ले गए , तब तक मासूम की मौत हो गई .घटना के बाद गाँव में कोहराम मचा हुआ है क्योंकि गाँव में पिछले एक महीने में एक मासूम सहित चार जवान व्यक्ति की मौत हो चुकी है .ग्रामीण इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं ।