दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय ;अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा में बिहार राज्य आशा संघ ,बिहार राज्य आशा फेसिलेटर संघ,बिहार राज्य ममता संघ के द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं 01, आशा कर्मी,आशा फेसिलेटर और ममता को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय,02,आशा,आशा फेसिलेटर और ममता को उम्र सीमा ,18,से ,65,वर्ष किया जाय,03,आशा ,आशा फेसिलेटर और ममता को पच्चीस हजार रूपए मासिक मानदेय दिया जाय,04,आशा ,आशा फेसिलेटर और ममता को सरकारी सुविधा दिया जाय।सहित कई मांगे हैं इस अवसर पर रविंद्र कुमार जिला प्रभारी बेगूसराय बिहार राज्य आशा ,आशा फेसिलेटर संघ,ममता संघ, नैना देवी,विभा देवी, रॉली कुमारी,सुगंधा देवी,ललिता देवी,रेखा,रानी,सरिता,प्रमिला देवी,सभी आशा कर्मी और रीना शुक्ला,अनीता जायसवाल,हीरा देवी फेसिलेटर सहित कई आशा कर्मी उपस्थित थे