बेगूसराय :बरौनी जीरो माईल चौराहा स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड का लोकार्पण बरौनी रिफाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत किया गया।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के साथ-साथ जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में भी अग्रसर है। बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत बरौनी,जीरो माईल चौराहा पर स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड का लोकार्प, 20 सितंबर को जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ,कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि दिनकर जयंती समारोह के पूर्व बरौनी रिफाइनरी द्वारा प्रतिमा पर शेड का निर्माण किए जाने से चौराहे की सुंदरता बढ़ गयी है और प्रतिमा का आकर्षण बढ़ गया है। बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय की सुंदरता को लेकर कृत संकल्पित है और दिनकर जी बेगूसराय ही नहीं राष्ट्र के धरोहर हैं।इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी की ओर से डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक (ईएमएस, एमएस, एल & डी), एस के यादव,महाप्रबंधक (ईएस & निरीक्षण), विलास सोनकुसले, उप-महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी सेवाएं) एवं टीम, एस के भानु, उप-महाप्रबंधक (असैनिक) एवं टीम, विनोद कुमार, सचिव आईओओए, संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारी, बरौनी, सीओ सुजीत सुमन, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।