ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के बगरस गांव में मंगलवार की रात बगरस निवासी सूचित महतो के करीब 30वर्षीय पुत्र प्रवीण महतो द्वारा गला में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस संबंध में मृतक प्रवीण महतो की मां सुरबाला देवी ने बताई कि मेरा बेटा प्रवीण हमारा अपने सास ससुर एवं पत्नी के साथ बाबा धाम गया था वापस आया तो प्रवीण और उसकी पत्नी मौसम देवी अपने मंसूरचक प्रखंड स्थित हवासपुर चला गया जब हम प्रवीण को फोन किए तो प्रवीण बोला की हम ससुराल में हैं आज आएंगे रात में प्रवीण आया सुबह में देखा की वह गला में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया है। इधर सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार , एएस आई महेश प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोसमार्टन के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है ।मृतक को एक 2वर्ष का बच्चा है जिसे पिता के माथे से साया उठ गया।
इस घटना से मृतक की मां सुरबाला ।देवी एवं पत्नी मौसम देवी के रो रो कर बुरा हाल बन गया है। हालांकि घटना के कारण का पता नही चल पाया है पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही हैं।