ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक जोगियामारण गांव निवासी लालकेश्वर रजवार उर्फ रामजी रजवार का 46 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र रजवार काम कर बाइक से अपना घर लौट रहा था। तभी झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दिया।जिससे उपेन्द्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जख्मी उपेन्द्र को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक सतीश चंद्र सिन्हा ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि इलाज के क्रम में उसकी मौत विम्स पावापुरी में हो गया।मौत की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उसी दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था।