दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने आम जनजीवन किया बुरी तरह प्रभावित नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में शुक्रवार देर रात से ही रही तेज बारिश ने आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित कर लिया है। भयंकर जल भराव से लोगों का इधर उधर जाना मुश्किल हो गया है। वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बार 2011 से अब तक पहली बार मॉनसून ने 1000 एमएम के आंकड़े को पार किया है। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 1005.3 एमएम बारिश हो चुकी थी, इससे पहले 2010 में 1035.5 एमएम बारिश हुई थी। पालम में भी 859.9 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि लोदी रोड में 983 एमएम बारिश हो चुकी है।
वहीं, स्काईमेट के अनुसार, बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां वीकएंड पर होगी और शनिवार को यही हुआ। रविवार को भी मध्यम बारिश होने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ दिल्ली से दक्षिण की ओर है, ऐसे में दिल्ली में बारिश नहीं होती है। हालांकि, ट्रफ पर्याप्त दूरी पर स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में मध्यम वर्षा हो रही। अगर, एक दो दिन बारिश का यही हाल रहा तो लोगों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।