गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजाकपुर पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता महिला ग्राम प्रधान श्वेता भारती के द्वारा की गई।इस आमसभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत को मॉडल पंचायत घोषित करना है।
स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर मापदंड को पंचायत पूरा कर रहा है।वही श्वेता भारती ने स्वच्छता संबंधी चर्चा करते हुए पंचायत में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। वहीं ग्रामीणों से गीला और सूखा कचरा को अलग अलग रखने की अपील की।स्वच्छता कर्मियों से सूखा और गीला कचरा को निस्तारण स्थल तक पहुंचाने को कहा गया। इस दौरान प्रत्येक घरों से एक रुपए प्रतिदिन यानी ₹30 का महीना प्रत्येक घरों से लेने पर विचार विमर्श किया गया।शुल्क लेने के बाद रसीद दिया जाएगा।इस अवसर पर पंचायत सचिव मंटून पासवान,उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान,मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक ठाकुर,मोहित कुमार,राजेश,रमेश पासवान,सुमन पासवान, सुरेंद्र कुमार,रामादेवी,बिंदु देवी,सीमा देवी,निर्मला देवी, रूबी देवी, प्रदीप पासवान,रिंकू देवी, रामानंद यादव,प्रमोद पासवान,पूजा कुमारी, कृष्णा कुमार,गुड़िया देवी, अनिल पासवान,हिंदू देवी, मदन कुमार,राम विनय महतो,शांति देवी और सभी सफाई कर्मी मौजूद थे।