राष्ट्र संवाद डेस्क
गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के गढ़पुरा बखरी मुख्य पथ में सोनमा पंचायत भवन के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक ट्रैक्टर की ठोकर लगने से सड़क दुर्घटना के दौरान एक महिला की मौत हो गई।मृतक महिला की पहचान सोनमा निवासी प्रभात कुमार पासवान की 36 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह उक्त मृतक महिला सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जिस दौरान बखरी की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर चालक के द्वारा अपने ट्रॉली से उक्त महिला को ठोकर मारते हुए आगे की ओर भाग निकला, जिस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर गई वहीं कुछ ही क्षणों में दम तोड़ दिया जहां चीख-पुकार मच गई .स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रैक्टर का पीछा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक गाड़ी को भगाने में कामयाब रहा .
स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर उक्त महिला के शव को सरक किनारे रखकर पुलिस प्रशासन को सूचना देकर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर विधायक सूर्यकांता पासवान ,पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ,सामाजिक कार्यकर्ता रामकरण पासवान ,मुखिया शिव नारायण राम ,पूर्व मुखिया राम सेवक पाल ,जिला परिषद सदस्य रेहाना खातून समेत आदि लोग घटनास्थल पर पहुंच मुआवजे की मांग करने लगे .घटना की सूचना पर बखरी थाना के एसआई रविंद्र कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा ले मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजा वहीं उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया .
दोनों भाई हुआ अनाथ एक साल पूर्व ही हुआ था पिता की मृत्यु.
बताते चलें कि मृतक ललिता देवी के दो छोटे-छोटे संतान हैं जो एक 16 वर्षीय विशाल कुमार एवं 10 वर्षीय छोटू कुमार जिसका रो रो कर बुरा हाल था .स्थानीय लोगों ने बताया कि 1 साल पूर्व ही मृतक के पति की भी मौत हुई थी।