मोतीहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतीहारी: जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के श्री श्याम सुंदर पाठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी के प्रांगण में सोमवार को स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय श्याम सुंदर पाठक के प्रतिमा का अनावरण चिरैया भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने किया। इस कार्य से क्षेत्र में लोगों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है क्योंकि विद्यालय के संस्थापक स्व श्यामसुंदर पाठक की प्रतिमा को लगाने के लिए विद्यालय समिति के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे आज लोगों का यह सपना साकार हो गया। बताते चलें कि रविवार को श्याम सुंदर पाठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चंद्रभूषण कुंवर ने किया तो संचालक संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चिरैया भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा विद्यालय के संस्थापक श्री श्याम सुंदर पाठक की प्रतिमा का दीप प्रज्वलित करके अनावरण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिरैया भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय श्याम सुंदर पाठक के द्वारा विद्यालय का स्थापना- 02/01/1962 ई. में किया गया। जिसके एक साल के बाद सन् 1963 ई में आशिक एवं 1964 ई. में इस विद्यालय को पूर्ण मान्यता प्राप्त हुआ। श्री श्याम सुंदर पाठक जी का जो सपना था वह गांधीजी का सपना था कि जब तक हमारा समाज साक्षर नहीं होगा। तब तक हम विकसित नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इस विद्यालय का स्थापना करवाया एवं अपना भूमि भी दान में दिया। वही विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक योगेंद्र झा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से अधिक व्यवस्था है पर्याप्त कमरा है सारी सुविधा मुहैया कराई गई है निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षक भी हैं इसके बावजूद भी सरकारी विद्यालय में पढ़ाने से लोग कतरा रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में शिक्षक 6 घंटे तक बच्चों को शिक्षा दे तो बच्चों को कोचिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उनके द्वारा शिक्षकों से आग्रह किया गया कि आप लोग नियमित समय से विद्यालय पहुंचकर बच्चों को शिक्षा दें जिससे सरकारी विद्यालय में शिक्षा का स्तर आगे बढ़े। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक नागेंद्र सिंह, मुखिया कृष्ण मोहन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र पाठक, शिवेंद्र पाठक, सहित गणमान्य,बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी एवं समस्त पाठक परिवार मौजूद थे।