तेघड़ा से दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगूसराय:प्रखंड अंतर्गत नोनपुर निवासी रामबालक कुमार जीवन के अंतिम सांस तक साक्षरता और विज्ञान आंदोलन के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ता बनकर सामाजिक बदलाव के हित में संघर्षरत रहने वाले रामबालक कुमार के याद में श्राद्ध कर्म पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक आवासीय प्रांगण में किया गया।जिस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और साक्षरता एवं विज्ञान आंदोलन से जुड़े हस्तियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता सीपीआईएम के जिला नेतृत्व सह पंचायत समिति सदस्य सुरेश पासवान ने की जबकि संचालन जनता दल यू के पंचायत अध्यक्ष शंभू पंडित ने किया। इस मौके पर तेघड़ा विधायक, राम रतन सिंह, पूर्व एमएलसी सह जदयू के वरिष्ठ नेता भूमि पाल राय, ज्ञान विज्ञान समिति बेगूसराय के सचिव संतोष कुमार महतो, जिला पार्षद सदस्य शिव चंद्र महतो,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार ,महासचिव दर्शन चौधरी, कांग्रेस के राम प्रकाश सहनी एवं सरोज पासवान, भाकपा नेता सह पूर्व प्रमुख राम स्वार्थ सहनी, डंडारी के पूर्व प्रखंड साक्षरता सचिव सह प्रखंड प्रमुख तनवीर, तेघड़ा प्रखंड प्रमुख राम नरेश पासवान, भाजपा नेता विकास कुमार, प्रखंड साक्षरता सह बुनियादी विकल्प के सचिव अशोक कुमार ठाकुर, बरौनी प्रखंड सचिव अशोक कुमार पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश चौरसिया, अधिवक्ता राम रतन दास एवं पारसनाथ राय, रंगकर्मी गणेश गौरव, मुखिया नीरज प्रभाकर, पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद एवं मनोज पासवान, सरपंच हीरालाल महतो, पूर्व सरपंच राजीव पासवान, बुनियादी विकल्प के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार राय, साक्षरता की स्थापना मंडल के सदस्य सुनील कुमार पासवान, रामानंद चौधरी, पवन कुमार ठाकुर,पवन कुमारी, राजेंद्र महतो राजद नेता सह वरिष्ठ साक्षरता कर्मी रामानंद यादव,जदयू नेता अशोक सिंह, श्रवर आजाद,विधायक प्रतिनिधि हरेराम सिंह , बिहट नगर परिषद के वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता चंदन कुमार, के अलावा भारी संख्या में लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि 1992 से साक्षरता जैसे जन आंदोलन और पार्टी की कतार में लाल झंडा को थाम कर निरक्षरता के विरुद्ध शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्षरत रहे अचानक रामबालक कुमार का इस दुनिया को अलविदा कहना साक्षरता और समाज के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी लिए जो क्षति हुई है उसका भरपाई करना निकट भविष्य में संभव नहीं है। ज्ञान विज्ञान के जिला सचिव संतोष कुमार महतों ने कहा कि साक्षरता और ज्ञान विज्ञान आंदोलन ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था।अपने लिए पढ़ो और समाज के लिए लड़ो इसी नारा को लेकर उन्होंने आजीवन समाज के सजग प्रहरी के रूप में संघर्षरत रहे मौके पर , रामचंद्र विद्यार्थी, जदयू के अफरोज आलम, अविनाश कुमार, सुकुल कुमार सिंह, विमल किशोर सिंह, डॉ राजेश कुमार, ब्रजकिशोर चौधरी, हीरालाल महतो, चंदन कुमार के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे आगत अतिथियों का स्वागत स्मृति शेष रामबालक कुमार के बड़े पुत्र अमित कुमार एवं छोटे पुत्र राहुल कुमार ने की। कला जत्था के द्वारा जनवादी एवं शहीद गीतों से उपस्थित लोगों का ह्रदय भाव विभोर कर दिया।