बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चांदपुरा प्रखंड इकाई का बैठक आयोजित कर 21 सदस्यीय टीम का पुनर्गठन चांदपुरा में नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मीडिया प्रमुख आर्यन सिन्हा ने संगठन के कार्यो की विवेचना करते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन का हिस्सा होना सदैव छात्रों के लिए गौरव का विषय होता है, संगठन निरन्तर समाज व छात्र हित के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चरणबद्ध रूप से अंजाम देती है, परिषद के संस्कार हममें एक ओजस्वी व्यक्तित्व का निर्माण करता है, आजादी के पश्चात विद्यार्थी परिषद मजबूत राष्ट्र का निर्माण व अपनी संस्कृति को बचाये व बनाने रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।शिक्षा जीवन के लिए व जीवन वतन के लिए ध्येय वाक्य के साथ परिषद का सदस्य बने व संगठन के विचारों को युवाओं के बीच सदैव ही प्रसारित करें।
नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत कुमार ने कहा कि संगठन के दिये दायित्व सर आंखों पर स्वीकार हैं, आने वाले वक्त में चांदपुरा इकाई संगठन के तमाम कार्यक्रमों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को प्रयासरत रहेगी। विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर चलते हुए शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्य सहित राष्ट्र चेतना व समाज के युवाओं के बीच देश प्रेम व भारतीय संस्कृति के भाव का भी समावेश करता है।
नवमनोनीत टीम की घोषणा कमलेश कुमार व दीपांशु सिन्हा ने किया, जिसमे प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष कार्तिक शर्मा व नयन कुमार, प्रखंड संयोजक कमल कुमार प्रखंड सह संयोजक वेद प्रकाश व सुमित कुमार, मीडिया प्रमुख प्रिंस जयसवाल, मीडिया सह प्रमुख बिरजू कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख अमन कुमार, सोशल मीडिया सह प्रमुख विकास कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष निशांत कुमार, एसएफडी प्रमुख गौतम कुमार, एसएफएस प्रमुख धर्मवीर कुमार, छात्रा प्रमुख कोमल कुमारी, छात्रा सह प्रमुख मीनू भारती, व कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार, अमन्त कुमार, धीरज कुमार, हिमांशु कुमार, राजू कुमार एवं खुश्बू कुमारी मनोनीत हुए।
मौके पर विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।