ब्यूरो मधेपुरा प्रिंस कुमार मिठू की रिपोर्ट
मधेपुरा : रुक रुक कर हो रही बारिश ने उदाकिशुनगंज आलमनगर, चौसा व पुरैनी प्रखंड के किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है।बाढ़ ने पहले ही किसानों को परेशान किया था । अब जब धान की फसल तैयार हुआ तो बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ रख दी। बारिश के कारण फसल गिर गया है। बारिश ने फसल ही नहीं गिराया बल्कि किसानों के उम्मीद अरमान को भी धाराशायी कर दिया है। आधा से अधिक खेतों में लगे धान की फसल बर्बाद हो चुका था । अब जबकि क्षेत्र के सिंहार पंचायत, आलमनगर उत्तरी, नरथुआ भागीपुर, बीसपट्टी पंचायत में बचे हुए खेतों में धान की फसल अच्छे थे जो दो-चार दिनों में कटने वाले थे । लेकिन अचानक लगातार दो-तीन दिनों से हुए मूसलाधार बारिश व तेज हवा की वजह से सारा का सारा धान का फसल गिर कर बर्बाद हो गया।बाढ़ से हुई क्षति का भी मुआवजा नहीं मिल पाया। ऐसे में इस काल रूपी बरसात से हुए फसल बर्बाद का मुआवजा भी सरकार को जल्द से जल्द अपने स्तर से जांच कराकर किसानों को मुआवजा दे। वही किसानों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश किसान जमींदारों से साल का ठीका लेकर खेती करते हैं। इससे कम से कम जमींदार को साल में 20000 प्रति बीघा के हिसाब से देना पड़ता है ।