भगवानपुर,बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार को एक्साइज विभाग की पुलिस करीब साढ़े आठ बजे शाम में एक तारी खाना में छपा मारने पंहुची और भगवानपुर गांव के गोबिंद कुमार चौधरी एवं अमरूद को पकड़ लिया । स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति को एक्साइज विभाग ने तारीखाना से पकड़ा तो दूसरे व्यक्ति को किसी के शादी के मटकोरा से पकड़ा इसी दोनों व्यक्ति को एक्साइज विभाग की पुलिस द्वारा पकड़ने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का जमकर विरोध जताने लगे और बांस और ईट पत्थर फेंक कर पुलिस को खदेरना सुरू कर दिया माहौल को बिगड़ता देख एक्साइज विभाग के पुलिस अधिकारी ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी और दोनों पकड़े गए व्यक्ति को साथ ले गए ।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने आत्म रक्षा में करीब 6 गोली फायर किया और किसी तरह जान बचा कर भागे ।जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।वही घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएस आई विनीत कुमार झा पहुंचकर घटना की जांच की एवं घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया।इधर भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने गई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया जिस कारण आत्म रक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा।हालांकि पुलिस हर विन्दुओ पर जांच में जुटी हुई है।