वीरपुर ,बेगूसराय:(निज संवाददाता) गुरुवार को वीरपुर प्रखंड के दो हाईस्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें प्रथम सत्र में माध्यमिक विद्यालय पर्रा एवं दूसरे सत्र में राजकीय कृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ़ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बीडीओ अरुण कुमार निराला ,सीओ ललिता कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्नेहलता वर्मा , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मंदीप कुमार,वीसीओ विनोद पाल ने भी लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से अभिभावकों व छात्र, छात्राओं को अवगत कराया। माध्यमिक विद्यालय पर्रा में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम मनोज कुमार झा ने किया। वहीं गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ़ में कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम रोहित कुमार ने की। संचालन शिक्षक कपिल देव सहनी ने की ।मौक पर बीपीएम रणवीर कुमार, बीआरपी रामानंद जितेंद्र चौधरी, विनीता कुमारी, नीतीश कुमार , गुड्डू कुमार पासवान,सौरभ कुमार,रीना कुमारी समेत छात्र छात्राएं व अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे।