ऋषभ कुमार की रिपोर्टर
रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के सोमवार कि अहले सुबह में पटना -रांची एनएच 20 पर रजौली बाईपास के आगे फ्लाई ओभर के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाई ओभर के समीप फंस गया। जिससे चालक व उप चालक ट्रक में फस गए। लोगों ने इसकी सूचनी रजौली थाना को दिया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर ट्रक चालक व उप चालक को ट्रक से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक व उप चालक को हल्की चोटें आयी है। लोगों ने बताया कि ट्रक में डोमचांच से गिट्टी लोड कर पटना ले जा रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन के चकमा से ट्रक फ्लाई ओभर में जा कर फंस गया। जिससे ट्रक चालक व उप चालक को हल्की चोटें आयी है। लोग दबी जुबान से बोल रहें है कि बड़ा अनहोनी होने से बच गया है। नहीं तो बहुत बड़ा घटना घट जाता।