बेगुसराय शनिवार को जिला पदाधिकारी, रोशन कुशवाहा के द्वारा समाहरणालय परिसर में पोषण माह की शुरुआत करते हुए एक पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण रथ एक महीने तक जिला के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर महिलाओं और बच्चों को पोषण को लेकर जागरूक करने का काम करेगा। 01 सितम्बर से लेकर 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए यह रथ विजुअल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक करेगा।
इस संबंध में बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सितंबर महीने में पोषण को लेकर इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इस पोषण रथ को आज रवाना किया गया है जो जिले भर के लोगो को जागरूकता करेगी। जिला के विभिन्न पंचायत और गांव में घूम-घूम कर विजुअल मीडिया के माध्यम से लोगों को पोषण को लेकर जागरूक करेंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आई०सी०डी०एस० के माध्यम से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से आई0सी0डी0एस0 के तहत रैलियाँ और छह माह तक शिशु के लिए स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान कस्तूरबा बालिका के विद्यालय, दिव्यांग जन विद्यालय के साथ अन्य विद्यालयों में छात्राओं की खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी।आई०सी०डी०एस० डी०पी०ओ० सुगंधा शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पूरे राज्य में पोषण रैली, प्रभातफेरी और साईकिल रैली निकाली जाएगी। चार सितंबर को पोषण शपथ कार्यक्रम और पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं सात सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई सह सुपोषण दिवस का आयोजन होगा। 01 सितम्बर से लेकर 09 सितंबर के बीच आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। सुगंधा शर्मा ने आगे बताया कि यह पोषण रथ बेगूसराय के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी, जो गर्भवती महिलाओं और 0 से लेकर दो साल के बच्चों को पोषण को लेकर जागरूक करेगा।इस मौके पर डी०आई०ओ० गोपाल मिश्रा, एन०एन०एम० जिला समन्वयक सागर कुमार, जिला परियोजना सहायक अश्वनी कौशिक, पीएमएमवीवाई से राजकुमार सिन्हा, प्रधान लिपिक अर्जुन चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।