चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र में 08.मई 023 को समय करीब 8:10 बजे सुबह में पूर्णिया भोग इंटरप्राईजेज के ड्राईवर , कलेक्शन कर्मी अनिल कुमार साह पिता स्व० ब्रहमदेव साह सा० खंजापुर थाना-चेरियाबरियारपुर के द्वारा बलिया थाना के पटेल चौक अवस्थित रोहित ट्रेडिंग कंपनी में अपनी फैक्ट्री का आटा डिलेवरी कर वापस जा रहा था इसी क्रम में विवेकानंद स्कूल से कुछ दूरी पर सफेद रंग की आपाची मोटरसाईकिल पर सवार 03 अपराधकर्मियों के द्वारा गाड़ी का ओभरटेक कर कलेक्शन का 87 हजार रूपया हथियार के बल पर लूट लिया गया था।पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया कुमार वीर धीरेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया, पु०अ०नि० राजीव रंजन कुमार अपर थानाध्यक्ष बलिया, सशस्त्र बल बलिया थाना एवं टाईगर मोबाईल बलिया थाना को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना , आसूचना संकलन , सी०सी०टी०भी० फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी 01. अजीत चौधरी पिता स्व० दिनेश चौधरी सा० भगतपुर थाना – बलिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा अपने सह अपराधकर्मियों के बारे में बताया गया। जिसके निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस लूट में प्रयुक्त सफेद रंग का अपाची मोटरसाईकिल एवं लूटी गई रूपया में से 10 हजार बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शेष पैसे की बरामदगी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।