बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय।मिथिला राज्य निर्माण सेना बिहार और केंद्र सरकार से यह मांग करता है कि वर्ष 2025 से पहले पृथक मिथिला राज्य का निर्माण करे।
इस उद्देश्य से मिथिला राज्य निर्माण सेना मिथिला पुनर्जागरण यात्रा का संचालन कर रहा है। इस यात्रा के प्रथम चरण की आज सिमरिया गंगा घाट पर परमहंस चिदात्मन जी महाराज के आश्रम में उनके आशीर्वाद संग पूर्णाहुति हुई।
मिथिला राज्य निर्माण सेना के महासचिव राजेश झा ने कहा कि मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य का निर्माण ही एकमात्र विकल्प है।
चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि MRNS जिस जनचेतना का विकास पूरे मिथिला क्षेत्र में कर रहा है उसके द्वारा ही मिथिला अपने पुरातन अतीत के गौरव को प्राप्त करेगा।
मिथिला पुनर्जागरण यात्रा के संग दीपक झा, आनंद ठाकुर, जीवानंद झा, रंगनाथ ठाकुर, उदय, विद्या, अनूप, रचना, रोहिणी आदि सेनानी उपस्थित रहे।