- बेगूसराय :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने दहेज मुक्त शादी कर एक आदर्श उपस्थित किया है l दहेज लेना और देना दोनों अपराध है यह मात्र लोगों को कहने में अच्छा लगता हैं,जो जितना दहेज लेते हैं समाज में उनका हैसियत उतना ही ऊंचा माना जाता है।लोग शादी में गाड़ी ,सजावट, ढोल, बाजा, खानपान , पटाखा से लेकर अन्य पर कई तरह के बेशुमार खर्च करते हैं lआए दिन हर्ष फायरिंग के कारण देखते ही देखते खुशी का माहौल गम में परिणत हो जाता है lशादी के बाद भी दहेज लोभी अपने बहू को विभिन्न तरह की यातना दिया करते हैं l तंग आकर या तो वह स्वयं खुदकुशी कर लेती है या जिंदा जला देने तक की भयानक अमानवीय घटना का यह समाज गवाह बन रहा है lऐसे में दुल्हन ही दहेज है के स्लोगन को अपने जीवन में उतारकर सुमन ने एक आदर्श उपस्थित किया है l ग्राम पोस्ट बिजुलिया निवासी सुमन कुमार पिता संजय कुमार सिंह की शादी चांदनी कुमारी पिता पवन सिंह ग्राम- पोस्ट नंदपुर प्रखंड सूरजगढ़ा जिला लखीसराय से कर युवा वर्ग को एक नया रास्ता दिखाने का काम किया है।वो बिना बाजा,बारात लिए शादी करने गए,जिस तरह से ये शादी बिना खर्चे के संपन्न हुई,यह वास्तव में बड़ी हिम्मत का काम हैं,जिसके लिए सुमन कुमार बधाई के पात्र हैं।
कम उम्र में ही अपने पति को खो देने का पीड़ा झेल रही बहू की शादी इस जिले में पहले पहल इसी पार्टी के नेता दिवंगत कॉमरेड चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के द्वारा करवाया गया l कॉमरेड सुमन कुमार ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया है l