बरौनी. भारतीय जनता पार्टी बरौनी नगर मंडल के सक्रिय युवा कार्यकर्ता बलराम कुमार की असामायिक निधन की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं व विभिन्न दलों के स्थानीय नेताओं और आम लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. इस बाबत मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए शोकहरा एक ( दिनदयाल रोड) निवासी बलराम गुप्ता की अल्प उम्र में मृत्यु को हृदय विदारक घटना घटित होने से स्थानीय स्तर पर पार्टी को विशेष क्षति पहुंचने की बताई है. स्वजनों ने बताया कि गत सप्ताह से वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे, जहां रविवार की देर रात बलराम ने भी पीएमसीएच पटना में जिंदगी से जग हार बैठा. वहीं निवर्तमान जिला सोशल मीडिया प्रभारी केशव गांधी सहित स्थानीय समाजसेवी, प्रबुद्ध जनों ने गहरी शोक संभावनाएं व्यक्त करते हुए एक सुलझे हुए संघर्षिल कार्यकर्ता को को खोने की बात की है. विदित हो कि मृतक भाजपा स्थानीय पंचायत शोकहरा एक से बूथ अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहा था.