चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :छात्र जनता दल यू के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह पटेल ने अपने जिला कमेटी एवं प्रखंड कमिटी का विस्तार बेगूसराय के जी डी कॉलेज के दिनकर सभागार में किया है।इस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि
बेगूसराय के जिला कमेटी में दो उपाध्यक्ष 12 महासचिव 1 प्रधान महासचिव 14 सचिव एक जिला प्रवक्ता एक जिला मीडिया प्रभारी एक कोषाध्यक्ष एवं 10 प्रखंड अध्यक्ष को मनोनीत किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह पटेल ने किया एवं मंच संचालन युवा नेता विवेक पटेल ने किया कार्यक्रम संबोधित करते हुए राजीव सिंह पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार छात्र हित में काम कर रहे हैं और इससे छात्रों में जदयू के प्रति बहुत उत्साह है आने वाले दिनों में सभी मनोनीत साथियों के साथ जिले में छात्र जदयू को मजबूती देने का काम करेंगे विवेक पटेल ने कहा की राजीव सिंह पटेल के नेतृत्व में बनी नई कमेटी आने वाले दिनों में छात्र जातियों को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी और छात्र जदयू बेगूसराय बिहार में सबसे मजबूत जिला इकाई साबित होगी सरफराज आलम ने कहा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र जदयू बेगूसराय जिला में बेहतर काम करेगी और उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सहित सभी साथियों को बधाई दी मौके पर नीरज सिंह ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज आलम, खुशबू रानी ,सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी ,नेहा कुमारी, मिजान रिजवान, सनी मेहता ,नीतीश कुमार, मुरारी कुमार ,मोहम्मद चौधरी अजमल, विशाल कुमार, अवनीश पटेल , श्रवन पटेल सहित सहित सभी नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष और कमेटी के साथी मौजूद थे।