दैनिक अखबार राष्ट्र संवाद का बिहार ब्यूरो चीफ बनने पर दी बधाई और उपहार भेंट कर किया सम्मानित।
राष्ट्रसंवाद डेस्क
बेगूसराय :आज गुरुवार को बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार),रवि भूषण कुमार से राष्ट्रसंवाद दैनिक अखबार के बिहार ब्यूरो चीफ चंदन प्रसाद शर्मा ने बरौनी रिफाइनरी स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार),रवि भूषण कुमार ने चंदन प्रसाद शर्मा को दैनिक अखबार का बिहार ब्यूरो चीफ बनने के बाद पहली बार मुलाकात होने पर बधाई दी और स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही रिफाइनरी में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आज हमें खुशी है कि बेगूसराय जिला के लोग राष्ट्र संवाद का बिहार ब्यूरो चीफ के पद पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने इस के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया और उपहार भेंट की उन्होंने कहा कि सभी अखबार तो रिफाइनरी के खबरों को प्रमुखता से देती है वही राष्ट्रसंवाद दैनिक अखबार भी रिफाइनरी के खबरों को प्रमुखता देती है।जिससे बरौनी रिफाइनरी के संज्ञान में राष्ट्र संवाद अखबार है। मौके पर उपस्थित भगवानपुर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख संजीव कुमार गुप्ता को भी सम्मानित किया और उपहार भेंट की।