वीरपुर बेगुसराय,निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदाबभनगामा गांव निवासी मोहम्मद बशिम की पत्नी ने ने, अपने ही गांव के ग्यारह लोगों के ऊपर वीरपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरे घर में बुरी नियत से ग्यासुद्दीन उर्फ गजनी के पुत्र मोहम्मद तनवीर ने घर में घुस गया और बुरी नियत से मेरे साथ बदतमीजी के साथ छेड़ छाड़ करने लगा जिसका मैं जब विरोध की तो उस समय भाग गया और फिर दस मिनट बाद अपने दस सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आ धमका जो अपने अपने हाथ में चाकू, लोहे की रड से लैश था। मोहम्मद तनवीर,मोहम्मद तैफिक,मोहम्मद तौसीफ तीनों मिलकर मेरी ननद और मेरे साथ फिर से बुरी नियत से छेड़ छाड़ करने लगा जिसका हम दोनों ने विरोध किया तो अपने हाथ में लिए चाकू से मेरी सर पर वार किया जिससे मेरी सर घायल हो गया और मेरी ननद के साथ मार पीट कर जख्मी कर दिया। हल्ला गुल्ला सुन कर बचाने आए लोगों के साथ भी मार पीट किया साथ ही दुकान में रखे हुए नगद 7500 रुपया एवं घर में रखे दो भर सोना का जेवर लेकर भाग गया। भागने के दौरान धमकी भी दिया की आज तो जा रहे हैं अगले किसी भी दिन जान से मार दूंगा। इस संबंध में वीरपुर थाना प्रभारी अंजलि कुमारी ने बताया कि आवदेन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।