रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय बाजार के राधेश्याम प्रसाद और कंचनबाला की बेटी प्रीति कुमारी ने दो सिल्वर ba मेडल जीतकर खुटौना सहित समूचे जिले का नाम रौशन कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में 14 से 17 नवंबर के बीच 87 वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसमें स्थानीय गांधी चौक की प्रीति ने शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में भाग लिया था। दोनों खेलों के अंडर – 16 उम्र समूह की प्रतियोगिताओं में उसने राज्यस्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इस सफलता से न केवल माता-पिता बल्कि समूचे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उसके पिता स्थानीय गांधी चौक के पास श्रृंगार प्रसाधन की दुकान चलाते हैं और मां सरकारी सेवा में हैं। उसके पिता का कहना है कि उसे बचपन से ही पढ़ाई के साथ खेल में भी बहुत रुचि थी। उसकी सफलता पर उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है । क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल, खुटौना थाना प्रभारी धनंजय कुमार, लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, राजद जिला कोषाध्यक्ष मिंटू शहजादा, ग्राम पंचायतीराज खुटौना मुखियापति राजेश साह, दीपक पटवा, प्रमोद जयसवाल, मार्गदर्शन शिक्षण संस्थान संचालक शक्ति कुमार, मुरली कुमार व भगवानलाल साह सहित कई लोगों ने उसे बधाई दी है और भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन की आशा व्यक्त की है।