गढ़पुरा,बेगूसराय : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रखण्ड परियोजना अनुश्रवण इकाई(BPMU) की बैठक अध्यक्ष सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्प्पन्न हुई। बैठक में अंचल अधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक(जीविका), चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, मनरेगा कनीय अभियंता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के प्रतिनिधि तथा सदस्य सचिव सह प्रखण्ड समन्वयक (LSBA) भाग लिए। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि बैठक में निम्न एजेंडे पर चर्चा हुई जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन इकाई(WPU) का सभी पंचायतों में यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू कराना, लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कचरा प्रबंधन का कार्य होने वाले पंचायतों में गढ़पुरा, कोरेय, दुनही, सोनमा, कुम्हारसो पंचायत से उपयोगिता शुल्क वसूली करने में मदद करना, उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराना तथा सामुदायिक सोक पिट ,जंक्शन चैंबर आदि निर्माण कराने के अलावा अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।