नावकोठी,बेगूसराय :संवाददाता:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसा पंचायत के हाई स्कूल के मैदान में रनिंग पॉइंट का किया गया भूमि पूजन। शिया लषण उच्चतर विद्यालय समसा के खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए दौड़ ट्रैक बनाया गया।इसका शुभारंभ भूमि पूजन से किया गया।भूमि पूजन में पुरोहित के अलावे मुखिया अभिषेक कुमार,पंसस गौतम गोस्वामी,रंजीत महतो, सनोज सहनी,रामानंद चौधरी,घूरन आदि लोग शामिल थे। खिलाड़ियों के सहयोग से ट्रैक का निर्माण कराया गया है।डायरेक्टर राधेश्याम भारती, व्यवस्थापक अजीत कुमार,सुबोध,छोटू, विक्रम,राहुल,राजा,अमर आदि छात्र उपस्थित थे। रनिंग पॉइंट के निर्माण हेतु भूमि पूजन से विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।