बेगूसराय:बिहार सरकार द्वारा हाल में हिंदू पर्व त्योहारों के मौके पर होने वाले सरकारी छुट्टियां को रद्द करने से आक्रोश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।मार्च में शामिल भारत सरकार के मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सरकार को कुशासन व तानाशाह की सरकार बताते हुए अवकाश रदद् करने के निर्णय को तुगलकी फरमान बताया, उन्होंने कहा कि जदयू की राजनीति अब वोट बैंक के लिये एक विशेष धर्म के तुष्टिकरण तक सीमित हो गयी है, इस्लामिक तुष्टिकरण में अंधे हो चुके नीतीश कुमार जी महज सम्प्रदायिक रोष को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं, हिंदुओं के पर्व त्यौहारों को लक्ष्य बनाया गया तो हम कभी चुप नही बैठेंगे, बिहार की डबल इंजन की तानाशाही सरकार को इन सारी बातों का जवाब देना ही होगा,आये दिन हमारे पर्वों पर नए नए फरमान थोपे जाते हैं। मौके पर मौजूद बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के वर्तमान स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और सुबे के मुखिया विशुद्ध रूप से अपने राजनीतिक स्मिता बचाने के प्रयास में मुस्लिम तुष्टिकरण का सहारा ले रहे हैं और इस अंधे प्रयास में हुए संपूर्ण बिहार के हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करने की मानसिकता के साथ भारतीय जनता पार्टी आज बिहार में विकास को नई गति देने हेतु प्रयत्नशील है किंतु बिहार की निकम्मी सरकार के करण यहां सांप्रदायिक उन्माद बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पु, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार,मिरतुंजय वीरेश,जिला महामंत्री कुंदन भारती, राकेश पांडेय,अमरेंद्र अमर,श्रीकृष्ण सिंह, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार,भाजपा युवा मोर्चा ,जिला मंत्री अमित देव,संजीव सिंह,नवीन कुमार,निरंजन सिंह,आयुष ईश्वर, एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।