पुलिस चला रही है लगातार वारंटी को गिरफ्तार करने की अभियान :थानाध्यक्ष
राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय: भगवानपुर पुलिस इन दिनों लगातार कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।इसी क्रम में पुलिस ने फिर दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया है कि दो वारंटी भीठ निवासी शनिचर मुखिया के पुत्र रामाधार मुखिया , बदिया गेहूनी निवासी स्व.पिपरी पासवान के पुत्र श्याम पासवान को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया गया है।इस छापेमारी में ए एस आई अमित कुमार, एस आई वीरेंद्र कुमार आदि पुलिस बल शामिल थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यालय एवं वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में लगातार पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने की अभियान चला रही है।