सुमन कुमार झा की रिपोर्ट
खगड़िया : सहरसा – समस्तीपुर रेलखंड पर पहरजा गंगौर हाल्ट और इमली स्टेशन के बीच एक युवक की ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, पहरजा गंगौर हाल्ट से 3 किलोमीटर पश्चिम इमली स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले, एक युवक की ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हो गयी, मृतक की पहचान खगड़िया जिला के सदर प्रखंड अन्तर्गत बेला सिमरी के गंज गॉव निवासी जगदीष सहनी का 30 वर्षीय पुत्र सिकन्दर सहनी के रूप में हुई , वह सुबह 7:00 बजे अपने घर से खेत जोतवाने के लिए रेलवे लाइन के पार लोनिया बहियार जा रहा था लाइन पार करने के क्रम में ट्रेन की ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी आपको बताते चलें कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूरभाष के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचकर गंगौर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।येइधर ग्राम प्रधान अनिल कुमार इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से मुआबजा की मांग की है।